Top best 100+ Whatsup Facebook status shayari

Status Shayari

Hello dosto,
Hamesha ki tarah aaj bhi hum apne is blog post me apke liye kux special whatsup status shayari aur facebook status shayari ka collection laye hai. Jinko aap sabhi social media platform me aasani se share kar sakte hai.

App yaha par sad shayari bhi pad skte hai. Kyuki hamne yaha par bahut sare sad status bhi post kiya hai.

Is post me maine Status Shayari bahut hi unique post kiya hu. Jise aap log whatsup instagram facebook aur bhi dusre social media platforms me share kr skte hai. 

Whatsup facebook status shayari in hindi latest sayri

Is blog me sari Status Shayari dil ko bha jane wali hai. Isliye apko yah jarur padni chahiye. Ye Status shayari har ek toote dil aur dhoke khaye huye Sakhs aur do premiyo ki Juba bayan krti hai.

Status shayari

💗💗💗💗
na tu meri taqdeer me hai
na mai teri kismat me hu ,
phir bhi na jane q dil tujhe,
apna banane ki soch me
laga rahta hai.
💓💓💓💓
chera dekh kar to har koi 
pyar kar leta hai 
sachi mohabbat to wo hai 
jo dil dekh kar ho.
💓💓💓💓
teri mohabbat par mera 
haq to nahi,
par jee chahta hai ki akhiri 
saans tak tera intzar karu.
💓💓💓💓
वक़्त वक़्त की बात है साहिब 
कल सुबह जो रंग थे
अब वो दाग हो गयेl
💓💓💓 💓
फ़ुरसत में याद करना हो तो
मत करना क्योंकि,
हम तन्हां ज़रुर हैं
मगर फिजूल बिल्कुल नहीं.
💓💓💓💓
meri paglo si mohabbat tumhe
us waqt yaad ayegi
jab tumhe hasane wale kam aur
rulane wale jayada honge
💓💓💓💓
jindgi ho ya satranj
maja to tabhi 
ata hai,
jab rani marte dam tak
saath ho
💓💓💓💓
वाकई पत्थर दिल ही होते हैं शायर,
वर्ना अपनी आह पर वाह सुनना कोई मज़ाक नहीं।
💓💓💓💓
ऐ खुदा लाखो हसीनायें तेरे दर पर फरियाद करती है,
सलामत रखना उनके प्यार को जो फौजियो से प्यार करती है.
💓💓💓💓
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है….
पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है…
💓💓💓💓
अजीब चलन है दुनिया का;
दीवारों में आये दरार तो दीवारें गिर जाती हैं;
पर रिश्तों में आये दरार तो दीवारे खड़ी हो जाती हैं !
💓💓💓💓
खुशी के लिए कुछ करोगे तो शायद खुशी न मिले...
लेकिन अगर खुश होके कुछ करोगे तो खुशी जरूर मिलेगी।
💓💓💓💓
उसका वादा भी अजीब था
कि जिन्दगी भर साथ निभायेंगे ,
मैंने भी ये नहीं पूंछा की मोहब्बत के साथ या यादों के साथ…।
💓💓💓💓
वो मेरी सोच के परदे मैं छुपी बैठी है ,
मैं उसके सिवाय किसी और को सोचूं भी तो कैसे ?
💓💓💓💓
हम भी तुम्हारी तरह ही आम इंसान हैं,
चोट लगने पर दर्द पर हमें भी होता है,
गलत बोलने पे तेरे बुरा हमें भी लगता है,
बस हम तेरी तरह बार-बार उसका ,
तेरे सामने जिक्र नहीं करते हैं........।
💓💓💓💓
सजदा करता हूं मैं दिन-रात तेरा,
पता बता कहां है घर है तेरा,
सुन यार तू ही खिड़की से कूदकर मिलने आ जा,
क्योंकि दरवाजे पे खड़ा है खूंखार बाप तेरा।
💓💓💓💓
राधा की चाहत हैं कृष्णा....,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्णा,
गोपियों संग कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी कहती है... "राधे-कृष्णा"।
💓💓💓💓
तड़प रहे है हम तुमसे एक अल्फाज के लिए,
तोड़ दो खामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए।
💓💓💓💓
बड़ी मुददत के बाद मिलने वाली थी कैद से आज़ादी;
पर किस्मत तो देखो, जब आज़ादी मिलने वाली थी;
तब तक पिंजरे से प्यार हो चुका था!
💓💓💓💓
तुम्हारी यादों को रोक पाना मुश्किल है,
न चाहते हुए भी तुमसे दूर जाना मुश्किल है,
ये दिल आपको कितना प्यार करता है,
ये सिर्फ चार लाइनों में बता पाना मुश्किल है।
💓💓💓💓
मैं तेरा दिवाना हूं इस बात से मुझे इंकार नहीं,
कसूर तो तुम्हारी नजरों का है हम अकेले तो गुनहगार नहीं,
मेरी जुबां कुछ भी कहे दोस्तों,
मगर दिल कैसे कहे कि तुमसे प्यार नहीं।
💓💓💓💓
यूं बेवक्त,बेपहचान मेरी खुशहाल-सी जिंदगी में आना ही क्यों था,
और अगर बाद में.....
बेवजह अपनी मर्जी से जाना ही था तो फिर मेरा हाथ थामा ही क्यों था।
💓💓💓💓
कोई तो होगा जो इस कदर हमें चाहेगा,
कोई तो होगा जो बाहों में भर कर हमें सुलायेगा,
दुनिया भूल बैठेंगे उसके खातिर हम,
और ये दिल सिर्फ उनके लिए मुस्कुरायेगा।
💓💓💓💓
आपकी एक झलक देखने की कोशिश में हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आपके नाम कर दी,
ये भी मेरी चाहत की दिवानगी है यारों,
कि बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।
💓💓💓💓
जहां याद न आये तेरी वो तन्हाई किस काम की,
बिगड़े रिश्ते न बने वो खुदाई किस काम की,
बेशक अपनी मंजिल तक जाना है हमें,
लेकिन जहां से अपने न दिखें वो ऊंचाई किस काम की।
💓💓💓💓
आसमान फटा और धरती हिल गई,
आपने सोचा हमसे मुक्ति मिल गई,
अरे! हम ज़रा सा व्यस्त क्या हुए,
आपने सोचा अच्छा है मुसीबत टल गई।
💓💓💓💓
अनजानी राहों में बैठ कर मैं तेरा इंतजार करता रहा,
आते जाते मुसाफिर पर नजर हर बार रखता रहा,
आने की तो बात ही छोड़ो तूने कॉल तक न रिसीव की,
और यहां मैं कॉल तुझे सुबह से शाम हजार बार करता रहा।
💓💓💓💓
ख्वाबों की तकदीर में ज़िन्दगी उलझा ली इतनी,
कि हकीकत में रहना का सलीका ही हम भूल गये।
💓💓💓💓
सारा दिन लगता है खुद को समेटने में..
फिर रात को उनकी यादों की हवा चलती है
और हम फिर बिखर जाते हैं।
💓💓💓💓
ज़िन्दगी एक है सफर का सिलसिला,
कोई मिल गया तो कोई बिछड़ गया,
जिन्हे माँगा था दिन-रात दुआओं मे,
वो बिना मांगे किसी और को मिल
गया।
💓💓💓💓
ये सच है कि हमें मिले सदियां हो गई है,
पर आज भी ये दिल उतना ही चाहता है तुम्हे,
जितना की पहली दफा मिलने पर चाहता था।
💓💓💓💓
तुम अगर किसी की चाहत पाने के लिए जी रहे हो..
तो अपने दिल की बातें उसे बता दो
क्योंकि जिंदगी मौका कम और धोखा ज्यादा देती है।
💓💓💓💓
बाहों के दायरे तेरी ही
जिद पे अड़े है..
तू ख़्वाहिश नहीं मेरी
अब आदत हो चला है...
💗💗💗💗
kasoor toh tha hi en nigaaho ka,
joh chupkese deedar kar baitha,
humneto khamosh rehne ki thani
thi,
par bewafa ye zuban izhar kar 
baitha.....
💗💗💗💗
Best Hindi status shayari
yun to sapne  bahut hasi hote hai
parsapno se pyar nahi karte 
chaate to tumhe hum aaj bhi hai
bas izhar nahi karte!!!
💗💗💗💗
जबसे मुलाक़ात हुयी है उनसे मेरी, तबसे मेरे दिल को करार आया,
कभी ज़ुल्फ़ लहराई कभी नखरा किया, उनकी इन अदाओं पर बहोत प्यार आया….!
💗💗💗💗
i do not hate you
for not loving me anymore,
but i hate myself
for still loving you...!!!!
💗💗💗💗
fir udd gayi neend meri yeh soch kar 
ke jo shaheedo ka baha wo 
khoon meri neend k liye tha....!!!!!
💗💗💗💗
beshak tumhare chahne wale bahut hai
ye mana hamne...
par koi tumhari nafrat se bhi mohasbbat kare
to kahna hamse!!!!!!!
💗💗💗💗
kya khoobsurat kaha hai... kisi ne
thak kar baita hu....
haar kar nahi ..
sirf baaji hath se nikli hai 
"zindgi nahi".......!!!!!!!
💗💗💗💗
girlfriend nahi hai  to iska ye matlab nahi
ki smart nahi hai ham 
alam ye hai ki ladkiya hame dekh ke 
khud ko reject kar deti hai ...!!!!!!!!
💗💗💗💗
इतना दिल 😘से ना लगाया करो मेरी 👈🏻बातो को
कोई बात दिल❤ में रह गई तो हमे👈🏻 भुला 😘नहीं पाओगे...!!💞
💗💗💗💗
तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं,
तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे हैं,
तू एक नज़र हम को देख ले बस,
इस आस में कब से बेकरार बैठे है।
💗💗💗💗

Some last words for whatsup facebook status shayari

Agar aap yah last line pad rahe ho to iska matlab aapne hamre dvara upar di gayi sabhi whatsup status shayari aur facebook status shayari jarur pade honge. 

Muje asha hai ki yaha par di gayi status shayari apko jarur pasand ayi hogi.
Agar aisa hai to comment karke jarur bataye aur ise share kare.

Aisi hi status shayari padne ke liye hamare blog ko subscribe kare. Jisse ki latest post ka update aap tak jaldi mile.

Read:- 
Navratri whatsup status 2020
Mahakal status
Sad love status

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ